
नहीं थम रहा है खैर के पेड़ों का कत्लेआम, ग्रामीणों ने रोकी कटाई प्रशासन ने की जप्ती की कार्यवाही
अनूपपुर। अनूपपुर तहसील अंतर्गत अगरियानार गांव के चंदहाटोला में सोमवार को लकड़ी के ठेकेदार द्वारा मध्यप्रदेश शासन की शासकीय भूमि में लगे खैर (कत्था)प्रजाति के चार पेड़ों का कत्लेआम करते देख ग्रामीणों ने रोकते हुए प्रशासन को जानकारी दी जिस पर सरपंच,वनरक्षक एवं पटवारी की उपस्थिति में जप्ती की कार्यवाही की गई इस दौरान पेड़ काटने वाले लोग मौके से भाग गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के राजस्व ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला में स्कूल के पीछे स्थित मध्यप्रदेश शासन की राजस्व
								
								




















